बड़ी मसक्कत के बाद पुलिस ने बचाई युवक की जान*

कालपी युमना नदी में कूद  कर युवक ने जान देने का प्रयास किया लेकिन मोके पे पहुची कालपी पुलिस ने युबक की जान बचा ली। शिवमोहन पुत्र/महावीर जिसकी उम्र 24 साल है जो कि आज सुबह अपनी पत्नी से झगड़ा करके गुस्से में घर से मोटरसाइकिल लेकर युमना नदी में आ गया और मोटरसाइकिल u.p 77 v 3442 युमना पल पर खड़ी कर दी और नदी में कूद गया जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी पुलिस ने तत्त्काल मौके पर पहुंच कर कालपी पुलिस के अथक प्रयास और मौजूदा साधनों से उफनाती हुई नदी से शिवमोहन निवासी,जुनैदपुर जिला कानपुर देहात को सकुशल बाहर निकाल कर थाने ले आए और पुलिस ने घर वालो को फ़ोन कर थाने में बुलाकर परिवारजन को उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने थाने से शिवमोहन को सुपर्द किया।